नीमकाथाना@निकटवर्ती ग्राम पंचायत छाजा की नांगल के पास से जारही कासावती नदी में इन दिनों बजरी का अंधाधुंध अवैध खनन हो रहा है प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी प्रशासन इन खनन माफियाओं को नहीं रोक पा रही है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट भोपाल एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी कासावती नदी में बजरी का धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। बजरी खनन माफिया बजरी का अवैध खनन कर ट्रेक्टर की ट्रोली पर छाण लगाकर उस बजरी को छाण रहे हैं और बजरी को धड़ल्ले से बेच रहे हैं। जबकि इन दिनों बजरी पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगी हुई है उसके बावजूद भी बजरी खनन माफिया धड़ल्ले से ट्रैक्टरों एवं डंपरो से बजरी भेजने में लगे हुए हैं। परंतु प्रशासनिक अधिकारी इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं जिसको लेकर क्षेत्र के लोग प्रशासन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
कासावती नदी में हो रहा है बजरी का अवैध खनन, प्रशासन नहीं रोक पा रहा है खनन माफियाओं को
October 06, 2020