एनजीओ अध्यक्ष ने पटाखों के गोदाम, दुकान, स्टॉक को सीज करने की मांग रखी
नीमकाथाना। आस्था जन कल्याण सेवा समिति ने शहर में दीपावली पर्व पर क्षेत्र में पटाखों से होने वाले प्रदूषण से श्वास रोगियों को सांस लेने में होने वाली परेशानियों को लेकर पटाखों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को शिकायत भेजी। शिकायत में एनजीओ अध्यक्ष जुगल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में पटाखों का भारी मात्रा में स्टाक कर दीपावली पर्व पर पटाखों का बेचान किया जाएगा। पटाखों से होने वाले प्रदूषण से कोरोना रोगियों के समक्ष श्वास लेने में भारी परेशानी होगी एवं कोरोना और अधिक फैलने की आशंका होगी।
![]() |
फ़ाइल फोटो |