नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम गोरधनपुरा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम वासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराते हुए बताया कि होलिका दहन चौक के आसपास राजकीय भूमि है जहां आंची देवी पत्नी नागरमल पूनिया अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत 9 अक्टूबर को ग्राम पंचायत को की गई थी वही 10 अक्टूबर को सरपंच ने नोटिस जारी किया। उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
सैकड़ों वर्षो से ग्राम के लोग उक्त होलिका दहन चौक पर होलिका दहन किया जाता है। समस्त ग्राम की धार्मिक भावनाएं इस चौक से जुड़ी हुई है। उक्त अतिक्रमण कर्मी को समझाइश की जाती है तो वह आक्रोशित होकर झूठा मुकदमा लगाने की धमकी देते है। ज्ञापन में मांग की है कि उक्त अतिक्रमण को हटाया जाए अतिकर्मी को आगे के लिए अतिक्रमण ना करने के लिए पाबंद किया जाए। इस दौरान वार्ड पंच अनिल कुमार, रोहिताश कुमार, राजबाला, रजनी देवी, हरि सिंह, सुरेंद्र, बाबूलाल, रामजीलाल आदि लोग मौजूद रहेl