संभागीय आयुक्त के डिग्री आदेश के बाद हो रहा था निर्माण कार्य
नीमकाथाना। शहर में स्थित शाहपुरा रोड पर गुरुवार रात्रि करीब 8:30 बजे खसरा नंबर 741/1/2 पैतृक भूमि डिग्री आदेश के बाद भी विवादास्पद कांपलेक्स में दिनेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल एवं अन्य ने चोरी-छिपे रात्रि को निर्माण कर रहे थे। जिस पर पैतृक संपत्ति के मालिक विजय कुमार बिजारणिया एवं छोटा भाई विकास कुमार ने उक्त निर्माण कार्य को डिग्री आदेश दिखाकर कहा कि निर्माण कार्य रात्रि नहीं कर सकते उक्त संपत्ति हमारी पैतृक संपत्ति है। उक्त लोगों ने हमारे पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। जिसको राजकीय कपिल चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत में सौरभ बिजारणिया, विकास कुमार को जयपुर रेफर कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद भीड़ को तितर-बितर कर मामले को शांत करवाया। पीड़ित ने थाने में उपस्थित होकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।