नीमकाथाना। हीरानगर साया मानव व समाज विकास संस्था के संयोजक राजेश बाजिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरानगर में पेड़ लगा कर जन्मदिन मनाया ओर साथ ही कोरोना के बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया और उनको मास्क बांटे।
समाजसेवी राजेश बाजिया ने बताया कि मेरे जीवन मे काल मे सभी लोगो की दिर्घायु हो और स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए पेड़ लगाकर ओर कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस अभियान में हर व्यक्ति को जागरूक करने के लिए उनको हर शुभ कार्य पर पेड़ लगाने के लिए ओर इस कोरोना काल मे बिना मास्क बाहर न निकले इस के लिए शपथ दिलवाई। साथ ही उनको मास्क वितरण भी किया इस कार्यक्रम में अध्यापक बाबू लाल गुर्जर, यूथ अध्यक्ष बलवीर खैरवा ,देवेंद्र बिजारणिया ,रिटार्यड हवलदार गोकुल चंद दिवाच शामिल रहे।