नीमकाथाना। शहर के वार्ड नंबर 13 की महिलाओं ने जलदाय विभाग पर पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। केशव स्कूल के पास पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को आधा दर्जन महिलाओं ने जलदाय विभाग पर विरोध प्रदर्शन कर पानी की समस्या के समाधान की मांग की।इस दौरान महिलाओं का कहना था कि करीब एक साल से पानी की समस्या बनी हुई है जिसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार अधिकारियों को अवगत भी करवाया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान कराए जाए जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके। करीब आधा दर्जन महिलाओं ने जलदाय विभाग पर आकर जेईएन शकील खान को समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान अधिकारी ने जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया।
पानी की समस्या को लेकर वार्डवासियों ने जलदाय विभाग पर विरोध प्रदर्शन किया
October 29, 2020
0