नीमकाथाना। स्वच्छ भारत अभियान के तहत रामलीला मैदान में स्थित हजारों लोगों की आस्था के केंद्र प्राचीन चिंता हरण बालाजी मंदिर परिसर के पास आम रास्ते में खुले में शौच कर रहे लोंगो को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें मंदिर परिसर के पास रास्ते में पेशाब न करने तथा कूड़ा करकट न डालने के लिए जागरूक किया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत आस पास के लोगों ,दुकानदारों व आम नागरिको के हस्ताक्षर लेकर अभियान को आगे बढ़ाते हुए एडीजे कोर्ट परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष के नाम से ज्ञापन सौंपा। जिस पर नगर पालिका प्रशासन को उचित कार्यवाही करने के आदेश जारी करने के लिए कहा गया। स्वच्छ भारत अभियान को तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव हेमन्त रोलन के निर्देशन में पूरा किया। इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति के पैरा लीगल वालियंटर्स चंदन करोटवान, मनीषा टेलर, सुभाष मीणा, हरि सिंह जाखड़, सतपाल चौधरी, अनिता योगी, समाज सेवी कल्पेश सैनी, समाज सेवी अमित कालावत, पार्षद जयचंद डांगी आदि लोग मौजूद रहे।
मंदिर परिसर के पास खुले में शौच करने वालों का माला पहनाकर स्वागत किया, तालुका विधिक सेवा समिति ने ज्ञापन सौंपा
October 27, 2020
0