पीड़ित परिवार को निशुल्क गैस कनेक्शन व सलेंडर वितरित किया
October 28, 2020
0
नीमकाथाना। तहसील क्षेत्र में सामाजिक भूमिका में अग्रणी संस्था शहीद होशियार सिंह सामोता वेलफेयर समिति नीमकाथाना की अध्यक्षा शहीद वीरांगना कविता सामोता द्वारा विगत दिनों गांवडी गांव में कुएं में गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई थी और इस हुए हादसे के कारण परिवार बुरी तरह टूट गया जबकि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है और इसी परिवार की मदद के लिए शहीद होशियार सिंह समोसा सोशल वेलफेयर समिति की अध्यक्षता कविता सामोता ने इस गरीब परिवार को एक गैस कनेक्शन मय सलेंडर नि: शुल्क दिया गया और आगे 6 भरे गैस सलेंडर नि: शुल्क प्रदान करेंगी और इसके साथ ही संस्था हरदा एक बच्चे की स्नातक स्तर तक पढ़ाई का सारा खर्चा वहन करेंगी। एवं आगे भी इस परिवार की मदद करते रहेंगे। वहीं दूसरी ओर इस गरीब परिवार की मदद के लिए नीमकाथाना के सामाजिक ट्विंकल ग्रुप ने दो बच्चों की पढ़ाई के लिए सारा खर्चा बहन करने की जिम्मेदारी ली है एवं इसी तरह सामाजिक कार्य करने वाली डॉक्टर अंबेडकर कल्याण सेवा समिति ने भी इस गरीब परिवार की मदद के लिए लगभग 30 हजार रुपए राशि का आर्थिक सहयोग प्रदान किया हैlइस दौरान कपिल देव (पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ), उमेश मुंडोतिया नगर पालिका पार्षद, राजेन्द्र मीणा (पूर्व सरपंच आगवाडी) समाजसेवी अमिताभ झालरा, जितेंद्र नटवाडिया, खड़क सिंह, कमांडो जवाहर लाल, शुभम चोपड़ा,करतार सिंह एवं विक्रम जोशी आदि उपस्थित थे।