नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने बिहारीपुर में गोवंश से भरा ट्रेलर छोड़कर फरार मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। आदेशों की पालना करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक सांवरमल नागोरा के निकटतम सुपर विजन में टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में इंत्याज़ खां, हरिराम, योगेंद्र, संदीप को टीम में शामिल किया गया।
थानाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 2 सितंबर सुबह करीब 6:30 बजे समय पर सूचना मिली बिहारीपुर मैं कच्चे रास्ते में एक ट्रक गायों से भरा हुआ खड़ा हुआ है। सूचना पर प्रभु दयाल मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। वहां आरजे 14 जीजे 7228 ट्रक फंसा हुआ था। जिसमें तीन गाय व छह बेल जीवित मिले और दो बैल मरे हुए थे। अज्ञात चालक द्वारा ट्रक में भरकर गोवंश को ले जाने के मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के मामला दर्ज किया गया। वहीं गाय व बैलों को जप्त कर कृष्णा गौशाला डाबला में पहुंचाया। वही मरे हुए बैलों का चिकित्सा अधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। ट्रक को जब्त किया जाकर थाने में 280/2020 धारा 3,5,8 व 10 राज गोवंश पशु नियम 1995 में दर्ज किया गया। जिसकी तफ्तीश इंत्याज खां ने शुरू की। टीम ने लगातार आरोपियों का पीछा कर तकनीकी सहयोग से आरोपी सेकुल पुत्र शमशेर निवासी बरामदा अलवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।