नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम मावंडा कलां में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों ने सहयोग किया।
इस दौरान विद्यालय को डॉ बी आर अम्बेडकर की फ्रेम फोटो, दो टेबल, दो कुर्सी, तीन स्टील कुर्सियों के दो बड़े सेट सहित दीवार घड़ी प्रधानाचार्य संदीप कुमार शर्मा को सप्रेम भेंट किए हैं। उक्त समान सेवानिवृत्त रामजीलाल चनानिया, व्याख्याता किशोर सिंगल एवं व्याख्याता अजीत कुमार सिंघल मिलकर संस्था का सहयोग किया है। संस्था उपयोग हेतु प्रधानाचार्य शर्मा ने तीनों भामाशाहों का आभार जताया।