नीमकाथाना। कोतवाली थाना अंतर्गत रामलीला मैदान स्थित बजाज फाइनेंस पर कर्मचारियों से एलईडी, एसी पर बकाया किश्त को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। विवाद में आरोपी युवक ने बोतल से हमला कर दिया हमले में तीन लोग घायल हो गए। घायलो को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा सतपाल राजवाली निवासी को गम्भीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुककर घटना स्थल का मौका मुआयना कर आरोपी प्रमोद को हिरासत में लिया। वही कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वही हिरासत में लिए गए युवक ने बताया की बकाया क़िस्त को लेकर फाइनेंस कर्मचारी उनके घर पर जाकर धमकी देकर आये थे जिस पर उन्हें फोन करने पर कार्यालय में आकर बैठकर बात करने की बात कही। कार्यालय में पहुचने के बाद मौजूद कर्मचारियों ने मारपीट की। बीच बचाव करने पर घटना घटी। घटना को लेकर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई वही अब पुलिस दोनो पक्षो मामले की जानकारी लेकर मामले की जांच कर रही है।
बजाज फाइनेंस पर किश्तों को लेकर मारपीट हुई, तीन युवक घायल, एक जयपुर रेफर, पुलिस जांच में जुटी
October 21, 2020
0