नीमकाथाना। शहर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के दूसरे स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनीष चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सभी कार्यकर्ताओं ने राजकीय कपिल अस्पताल में पीएमओ डॉ जीएस तंवर को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए। वहीं कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क लगाए हुए लोगों को मास्क भी बांटे। राष्ट्रीय महासचिव चौधरी के निवास पर सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर स्थापना दिवस पर केक काटकर खुशी मनाई। चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देशों पर प्रदेश भर में पार्टी का स्थापना दिवस कोरोना को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। विधानसभा नीमकाथाना में होने वाले परिषद चुनावों को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की वही हर क्षेत्र में आरएलपी द्वारा उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा। इस दौरान इस मौके पर केके देशवाल, विजय जाखड़, जुगल किशोर, सुरेश कुमार गुर्जर, संदीप चौधरी, यश चौधरी, धर्मेंद्र सैनी, विकास यादव, ओमप्रकाश नेहरा, पिंटु सैनी मावंडा, विक्रांत, सुनिल मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आरएलपी राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में पार्टी का दूसरा स्थापना दिवस मनाया, अस्पताल में मास्क व सेनेटाइजर वितरण किए
October 29, 2020
0