नीमकाथाना। ओवर ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य का उपखंड अधिकारी ने दौरा किया। वहां कार्यरत इंजिनियर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि यातायात के दबाव को देखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ जल्द से जल्द ओवर ब्रिज पर बेरिंग की रिपेयरिंग के काम को पूरा किया जाए। ताकि दीपावली से पहले यातायात को व्यवस्थित किया जा सके। नीमकाथाना में रेलवे फाटक नंबर 76 पर बने आरओबी के जॉइंट्स के बेरिंग बदलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इस प्रक्रिया को देखने के लिए आज उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि आस्था जन कल्याण सेवा समिति ने ओवर ब्रिज के आई दरार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित रेलवे उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया था जिसके नों माह बाद कार्य शुरू हुआ।
ओवरब्रिज पर चल रहे कार्य का उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण, आवश्यक दिशा निर्देश दिए
October 27, 2020
0