सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मिनी ट्रक को किया जब्त, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
October 28, 2020
0
नीमकाथाना। सदर थाना अंतर्गत बायपास पर नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव के निर्देशानुसार व सांवरमल नागौरा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी लाल सिंह यादव टीम ने दोपहर बायपास रोड सैनी होटल के पास नाकाबंदी के दौरान एक टाटा 407 वाहन आरजे 23 जीबी 8789 में चालक विक्रम सिंह पुत्र मोतीलाल जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी हातिज्या रानोली को नाकाबंदी करने के दौरान चैक करने पर वाहन भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली। जिसमें न्यो कार्ड डेटोनिंग फ्यूज के कुल 20 रोल एवं लाल वायर 375 मीटर प्रत्येक की नोजल कुल पेटी 43 पाई गई प्रत्येक पेटी में 200 छोटे गुल्ले एवं इंडो गल्फ इंडस्ट्री कि कुल पेटी 94 है प्रत्येक में 9 बड़े गुल्ले एवं डेटोनेटर 16 बड़े व 17 छोटे को वाहन से जप्त किया गया है। चालक ने विस्फोटक अधिनियम की पालना नहीं कर रखी थी डेटोनेटर एवं गुल्ले को एक ही वाहन में रखकर परिवहन करना एवं चालक ने स्वयं सेफ्टी उपकरण नहीं लगा रखा था। साथ में बैच नंबर का पर्चा नहीं होने व दो वाहनों के बिलों के सामान को एक ही वाहन में भरकर ले जाने से विस्फोटक नियम में अनियमितता होने से अपराध धारा 5/9 बी भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1884 में विस्फोटक सामग्री एवं वाहन की जप्त कर आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में विस्फोटक सामग्री रेला माइनिंग जॉन में लेजाकर बेचना बताया।