प्रशासन सख्त@ उपखंड अधिकारी ने गार्डन संचालकों की मीटिंग ली, शहर में प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने किया गार्डनो का निरीक्षण, 100 से अधिक भीड़ नहीं करने के दिए निर्देश
November 26, 2020
0
नीमकाथाना। कोरोना संक्रमण खतरे के मद्देनजर आयोजित होने वाले विवाह समारोह में कोरोना रोकथाम की नई एडवाइजरी की अनुपालना को लेकर उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने मैरिज हॉल संचालकों की मीटिंग ली। मीटिंग में गॉर्डन मालिको को कहा कि समारोह में सो से अधिक लोगों को शादी समारोह में आने के लिए पाबंद किया। वहीं नो मास्क नो एंट्री की एवं सोशियल डिस्टेंस की पालना करवाने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी गार्डनो में सीसीटीवी कैमरे दुरस्त करवाए जाएं और विवाह समारोह की वीडियो ग्राफी कर सीडी उपखंड कार्यालय में जमा करवानी होगी। वहीं स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मैरिज गार्डनो का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवउठनी एकादशी पर होने वाले विवाह समारोह आयोजित हो रहे है। राज्य सरकार के दिशा निर्दशों की अनुपालना में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने निरीक्षण किया। वहीं मैरिज गार्डन मालिकों को पाबंद किया है कि 100 से ज्यादा की संख्या में लोग इकट्ठे नहीं हो एवं सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करें। वहीं पुलिस ने मुख्य सड़कों पर निकाली जा रही निकासियों को भी बन्द करवाया। नियमों की जानकारी देते हुए नियमों की पालना के लिए समझाइश की गई। प्रशासन ने विवाह आदि किसी भी आयोजन में अधिकतम 100 व्यक्तियों के ही शामिल होने की अनुमति है। यदि किसी भी समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति पाए गए तो उस समारोह के आयोजनकर्ता के साथ सम्बंधित टैंट हाउस, कैटर्स ,मैरिज गार्डन के संचालक को भी जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। सभी के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम किया जा सकता है। इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव, कोतवाली थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी, हल्का पटवारी जयप्रकाश, गिरदावर गिरवर सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।