वर्ष 2,000 से 2020 तक आर(R) नाम के लोग ही बन रहे हैं पंचायत समिति सदस्य
खास रिपोर्ट.....अशोक स्वामी भूदोली
नीमकाथाना।नजदीक ग्राम पंचायत भूदोली में 20 वर्षों से ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में महत्वपूर्ण संयोग देखने को मिल रहा है क्या इस बार भी यह संयोग काम करेगा या फिर से 20 सालों पीछे जाकर 1995 का प्रेम देवी के नाम का अक्षर पंचायत समिति सदस्य का रिकॉर्ड तोड़ेगा।
सत्य जानकारी अनुसार वापस 1995 से वर्ष 2000 तक प्रेम देवी पंचायत समिति सदस्य रही जिनका नाम अंग्रेजी में पी अक्षर से शुरू होता है लेकिन उसके बाद लगातार 20 वर्षों तक यानी सन 2000 से 2005 में पंचायत समिति सदस्य रामसिंह रहे, उसके बाद 2005 से 2010 तक रतन सिंह उसके बाद 2010 से 2015 राजबाला एवं उसके बाद 2015 से 2020 तक राकेश मीणा यानी इन 20 सालों में आर R नाम के लोग पंचायत समिति के सदस्य के पद पर काबिज रहे।
अब देखने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत भूदोली में कांग्रेस बीजेपी में कांटे की टक्कर है अब देखते हैं कि भूदोली में आर R नाम से शुरू होने वाले उम्मीदवार रेखा शर्मा जीतती है या पी नाम से शुरू होने वाले उम्मीदवार प्रीतम सिंह जीतते हैं यह तो फैसला वक्त और भाग्य के हाथ में तय रखा है।