नीमकाथाना। तत्कालीन पालिका अधिशासी अधिकारी सलीम खान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष त्रिलोकचंद दीवान सहित पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक धाराओं में पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है मिली जानकारी के अनुसार परिवादी हरिद्वारी लाल बिजारणियां ने बताया कि मेरे पिता गुमाना राम जाट आजाद हिंद फौज के सिपाही थे मेरे पिता गुमाना राम जाट खातेदार को उनकी खसरा नंबर 741/1/2 ग्राम नीमकाथाना शाहपुरा रोड स्थित भूमि मृत्यु पश्चात उक्त खसरे नंबर की भूमि का नामांतरण इकलौता पुत्र हरिद्वारी लाल के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हुई।उक्त भूमि हमेशा से कृषि भूमि रिकॉर्ड में रही है उक्त भूमि को बेचान एवं विक्रय हस्तांतरण नहीं किया। उक्त भूमि को हड़पने की नियति से खुर्द खुर्द करते हुए कमला देवी पत्नी महावीर प्रसाद मित्तल के नाम से दिनांक 7/4/1979 को नजूल की जमीन का विक्रेय पट्टा प्राप्त कर लिया। कमला देवी के निधन होने के बाद कमला देवी के दोनों पुत्र दिनेश कुमार, मुकेश कुमार के नाम से अधिशासी अधिकारी सलीम खान एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष त्रिलोकचंद दीवान से मिलीभगत कर नजुली पट्टे के आधार पर आवासीय भूखंड निर्माण स्वीकृति लेकर नियम कानून ताक में रखकर सन 2019 में पांच मंजिला वाणिज्य भवन सैकड़ों दुकान अवैधानिक तरीके से निर्माण कर दी। करोड़ों रुपए की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने को लेकर हरिद्वारी लाल बिजारणिया फरियाद लेकर एवं समस्त दस्तावेज सहित पुलिस कोतवाली नीमकाथाना उपस्थित हुआ लेकिन कोतवाल पुलिस ने पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया वहीं परिवादी पुलिस अधीक्षक सीकर के यहां फरियाद लगाई। वहां भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई। उसके बाद परिवादी ने जरिए अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद भाटिया अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या प्रथम नीमकाथाना में उक्त प्रकरण दर्ज करवाया जिस पर न्यायालय नीमकाथाना ने पुलिस थाना कोतवाली को तत्काल उक्त प्रकरण में धारा 420 406 467 468 471 120 बी आईपीसी में मामला दर्ज करने के निर्देश दिये। न्यायालय आदेश की पालना में कोतवाली पुलिस नीमकाथाना ने दिनेश कुमार, मुकेश कुमार मित्तल, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सलीम खान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष त्रिलोक चंद दीवान, मोहम्मद अजहर जाटू नगर नियोजक सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया
करोड़ों रुपए कीमत की भूमि को खुर्द बुर्द करने को लेकर तत्कालीन अधिशासी अधिकारी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष सहित 5 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
November 21, 2020
0