नीमकाथाना। पाटन पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव हेतु कुल 71 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। पाटन पंचायत समिति के अंतर्गत 17 पंचायत समिति सदस्य आते हैं वहीं भाजपा ने अपने 17 सदस्यों को सिंबल प्रदान किए हैं परंतु कांग्रेस पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 8 डूंगा की नांगल से सिंबल नहीं दिए जाने से दो उम्मीदवार धोली देवी एवं मंजू देवी ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नामांकन भरने की अंतिम तिथि पर 56 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें वार्ड नंबर 1 से सुजाता देवी बीजेपी, शारदा कांग्रेस, रेखा स्वामी व कोमल निर्दलीय वार्ड नंबर 2 से नीतू सिंह वर्मा स्वतंत्र, रामादेवी कांग्रेस, कृष्णा वर्मा बीजेपी, विमला देवी बीएसपी वार्ड नंबर 3 से महेंद्र कुमार बीजेपी, जगदीश प्रसाद कांग्रेस, जय राम सिंह, सुवालाल, हेमराज सिंह निर्दलीय वार्ड नंबर 4 से श्रवण कांग्रेस, शांति देवी बीएसपी, अनीता देवी बीजेपी, सुनीता कंवर, नंदू कंवर, आरती देवी निर्दलीय वार्ड नंबर 5 से अनीता देवी कांग्रेस, रामा कंवर बीजेपी, किरण देवी बीएसपी वार्ड नंबर 6 से हरिराम बीएसपी, रविंद्र कुमार मीणा बीजेपी, रामअवतार कांग्रेस, राजेश कुमार आरएलपी, वार्ड नंबर 7 से केदार मल सैनी बीजेपी, विजय सोनी स्वतंत्र, कांता प्रसाद शर्मा कांग्रेस, धापली देवी, महावीर निर्दलीय, वार्ड नंबर आठ से लक्ष्मी देवी बीजेपी, आशा बीएसपी, धोली देवी, मंजू देवी कांग्रेस, सीमा गुर्जर, निशा कंवर, धोली देवी निर्दलीय, वार्ड नंबर 9 से रामजीलाल कांग्रेस, महेंद्र खटाना बीजेपी, राजपाल सिंह, प्रेम यादव निर्दलीय, वार्ड नंबर 10 से हरिराम यादव कांग्रेस, धर्मेंद्र कुमार जादीम बीजेपी, सुनील कुमार गुर्जर निर्दलीय, वार्ड नंबर 11 से रामस्वरूप बीजेपी, संजय कुमार कांग्रेस, दयाराम यादव, रतिराम यादव, मुक्ति लाल निर्दलीय वार्ड नंबर 12 से कंचन कुमारी कांग्रेस, अनीता देवी बीजेपी, हर्षा सैनी स्वतंत्र, छोटी देवी, कमलेश सैनी, विद्या देवी निर्दलीय, वार्ड नंबर 13 से रजौडी देवी कांग्रेस, नाथी देवी बीजेपी, सुमन सैनी निर्दलीय, बर्फी देवी आरएलपी, वार्ड नंबर 14 से संतोष कुमार गुर्जर बीजेपी, श्रीराम यादव कांग्रेस, सुरेश कुमार सैनी, पूरणमल यादव, राम रतन गुर्जर निर्दलीय, वार्ड नंबर 15 से प्रमिला देवी कांग्रेस, सुधा शर्मा बीजेपी, ललिता कंवर निर्दलीय, वार्ड नंबर 16 से संजय कुमार बीजेपी, सुरेंद्र कांग्रेस, वार्ड नंबर 17 से हनुमान गुर्जर बीजेपी, महेंद्र कुमार कांग्रेस से अपना नामांकन दाखिल किया है। मंगलवार को फॉर्मो की जांच होगी तथा उम्मीदवारों को सिंबल आवंटित कर दिए जाएंगे।
उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भरे फार्म--पंचायत समिति सदस्य के नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों ने आज अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उप तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म दाखिल किए हैं।हालांकि नामांकन फार्म के लिए सिर्फ उम्मीदवार को ही अंदर भेजा गया बाकी कार्यकर्ता उप तहसील कार्यालय के बाहर खड़े दिखाई दिए।