दूध सप्लाई की गाड़ी व बोलेरो की भिडंत, एक जने की हुए मौत
November 21, 2020
0
नीमकाथाना।निकटवर्ती सिरोही के पास काली कांकरी में देर रात आमने सामने की भिडंत में एक जने की मौत होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बो गाड़ी में सवार युवक नीमकाथाना से अपने गांव मणकसांस की तरह जा था था। इसी बीच चला की तरह से नीमकाथाना आ रही दूध सप्लाई का मिनी ट्रक की आमने सामने की भिडंत हो गई। जिसमें बोलेरो सवार युवक की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई। जयपुर से अपने गांव आ रहे पुलिस हैडक्वाटर में तैनात पुरानाबास निवासी विक्रम सिंह बराला ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। युवक को अस्पताल में पहुंचाया। हादसा इतना भयंकर था कि दोनो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में हरि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जिसको कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।