कोतवाली पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
November 02, 2020
0
नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला द्वारा जिले में मोबाइल टावरों में हो रही चोरियों का पर्दाफाश व रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव वह वरता अधिकारी सांवरमल नागोरा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एचसी संजय कुमार कर्मवीर पुष्पेंद्र अशोक कुमार को शामिल किया गया टीम ने मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी जोगेंद्र उर्फ टीटू पुत्र रामवतार निवासी मंडोली, विकास उर्फ विक्की पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ढाणी जोरा मीणा की, रवि पुत्र मातादीन निवासी मंडोली को अभियोग संख्या 392/20 धारा 379 में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विमानों से पूछताछ पर नीम का थाना क्षेत्र में कस्बा नीमकाथाना, मावंडा, हसामपुर पाटन क्षेत्र में मोबाइल टावरों से मशीनरिया चोरी करना बताया। आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।