नीमकाथाना।पालिका क्षेत्र में सोमवार को करीब दोपहर 2:30 बजे वार्ड नंबर 10 रावजी के मोहले में बंदरों ने इतना उत्पात मचाया कि बिजली के तारों को आपस में भिड़ने से घरों में बिजली के उपकरण तक जल गए बंदरों ने बिजली के पोल पर उत्पात मचाने से और जोर-जोर से विद्युत खंबा हिलाने के बाद बिजली लाइनों के तार आपस में भिडने से कई घरों में रखे फ्रिज,टीवी,एलईडी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जल गए। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाने के साथ परेशानी हुई एवं भारी नुकसान भी हुआ कई घरो में अचानक पंखे में अचानक से आग की चिंगारी जलने लगी इसके बाद में मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग को सूचित किया फिर करीब शाम को 7 बजे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आकर लाइन सही की तब जाकर लोगों के घरों में उजाला हुआ और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
बंदरों के उत्पात मचाने से बिजली लाइन में हुआ फॉल्ट कई घरों में बिजली उपकरण जले हुआ नुकसान
November 23, 2020
0