नीमकाथाना।पाटन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल में विगत रात्रि साढ़े दस बजे के लगभग कैलाश धानका के घर में रामपुरा बेगा की नांगल निवासी बलराम जोगी पुत्र लीला नाथ जोगी ने कैलाश धानका व उसकी पत्नी कविता तथा उसकी एक पुत्री को चाकू मारकर घायल कर दिया।बलराम जोगी ने कैलाश धानका पर चाकुओं से तीन-चार वार किए जिससे वह घायल हो गया वहीं बलराम जोगी घर में घुसकर उसकी पत्नी कविता व उसकी पुत्री को भी चाकू से घायल कर दिया तथा घटनास्थल से फरार हो गया। घायल अवस्था में कैलाश धानका बस स्टैंड पर गिरधारी यादव की दुकान पर पहुंचा जहां गिरधारी यादव ने कैलाश धानका को लहूलुहान अवस्था में देखकर तुरंत उसके घर आया तथा तीनों लोगों को पाटन राजकीय रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया जहां गंभीर घायल होने के कारण उनको कोटपूतली रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोटपूतली से भी कैलाश धानका व उसकी पुत्री को जयपुर रेफर कर दिया गया तथा कविता कोटपूतली बीडीएम चिकित्सालय में भर्ती हैं। आज मंगलवार को कैलाश धानका की पत्नी कविता ने पाटन थाने में उपस्थित होकर बलराम जोगी के खिलाफ मारपीट करने, जातिसूचक गाली निकालने, एवं चाकुओं से वार करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच रींगस सीओ बनवारी लाल धायल कर रहे हैं। हालांकि इस घटना के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया यह तो बलराम जोगी की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
रामपुरा बेगा की नांगल में एक ही परिवार के तीन लोगों को चाकू मारकर घायल किया, घायलों को जयपुर रेफर किया, मामला दर्ज
November 24, 2020
0