नीमकाथाना। इलाके के सदर थाना अंतर्गत दीपावास में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है।सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। जानकारी के मुताबिक दीपावास निवासी सेडूराम घर के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला। इसपर परिजनों ने उसे कपिल अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दो तीन लोगों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना को लेकर कपिल अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वही सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव मौके पर पहुचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
दीपावास में संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया
November 03, 2020
0