नीमकाथाना न्यूज़
विधुत विभाग कार्यालय में बिजली के ट्रांसफार्मर को लेकर उपभोक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया जिसके चलते कार्यालय कर्मियों को बाहर का गेट बंद करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।
इस दौरान विधुत बिलों के दुरुस्तीकरण करवाने आए उपभोक्ताओं को भी गेट के बाहर ही रहना पड़ा। वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी हसामपुर ने इस बारे में अधिशासी अधिकारी नीमकाथाना को शिकायत भेजी है।
कनिष्ठ अभियंता संदीप धायल ने बताया कि कार्यालय में कुछ उपभोक्ता विधुत ट्रांसफार्मर लेने आए थे विभागीय कर्मियों ने ट्रांसफार्मर उसी उपभोक्ता को देने की बात कही जो प्रथम प्राथमिकता रखते हैं। इस पर अन्य उपभोक्ता शोर मचाने लगे इसको लेकर मेन गेट बंद करना पड़ा था ताकि वो लोग शांत हो सके।बाकी और कोई विषय नहीं था। इधर उपभोक्ताओं का कहना है कि गेट बंद होने से उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।