नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने बुधवार को रैला माइनिंग जॉन से भारी मात्रा से ब्लास्टिंग के सामान से भरी पिकअप गाड़ी को चालक सहित गिरफ्तार किया है। रेला माइनिंग जोन में लगभग दो दर्जन माइंस है तथा माइंस मालिक खदानों में डीप होल कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री डालकर खनन करते हैं परंतु हाल ही में मुख्यमंत्री गहलोत ने दीपावली के त्यौहार पर विस्फोटक सामग्री पर प्रतिबंध लगाया है उसी की पालना में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। इस दौरान नीमकाथाना वृताधिकारी सांवरमल नागोरा, पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह बढ़ाना के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री से भरी गाड़ी को हिरासत में लेकर पाटन थाने में लेकर आए हैं। पाटन एसएचओ नरेन्द्र सिंह बढाना ने बताया कि सोहन सिंह पुत्र केसर सिंह जाति राजपूत निवासी किशनपुरा थाना रानोली को 3 रोल लाल वायर , 52 पेटी बङे गुल्ले,डोनेटर स्टील वाले 20 नग,डोनेटर प्लास्टिक वाले 23 नग के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आपराधिक धारा 5/9बी भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत वाहन विस्फोटक सामग्री व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सूर्या मैंग्नीज स्यालोदङा से लाना व रैला माइनिंग जोन में बेचना बताया है। पाटनवाटी क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री से भरी गाड़ियां बेखोफ दौड़ती है जबकि विस्फोटक अधिनियम के तहत जो भी विस्फोटक सामग्री ले जाने वाले वाहन होते हैं उन वाहनों को अपने रूट चार्ट के बारे में पुलिस को इंफॉर्मेशन करना होता है उसी इंफॉर्मेशन के तहत यह विस्फोटक सामग्रियों से भरे वाहन चलते हैं। परंतु पाटन वाटी क्षेत्र में खनन माफियाओं को ये विस्फोटक से भरी हुई गाड़ियां बैगर स्वीकृति माल सप्लाई करने में लगी रहती है जो नियम विरुद्ध है।
पाटन पुलिस की बङी कार्रवाई ,रेला माइनिंग जॉन में बेचने जा रही ब्लास्टिंग से भरी पिकअप पकड़ी
November 04, 2020
0