नीमकाथाना।क्षेत्र की कोतवाली पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में कहा है कि पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला द्वारा आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भार्गव एवं वृताधिकारी सांवरमल नागोरा निर्देशन में मन कोतवाली थानाअधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में अनिल कुमार, संजय कुमार, कर्मवीर, पुष्पेंद्र कांस्टेबल का गठन कर नीमकाथाना में अवैध हथियार एक देसी पिस्टल के साथ कुलदीप सिंह उर्फ कुल्ला उर्फ कीरचू निवासी बलमदास पुरा को गिरफ्तार किया गया है जिसमें अभियोग संख्या 395/ 20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी कुलदीप सिंह से आवेदन तैयार के संबंध में गहन पूछताछ चल रही है।
कोतवाली पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार
November 04, 2020
0