नीमकाथाना। सीकर की बसपा यूनिट द्वारा मेंगोतिया धर्मशाला में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव धर्म सिंह तानन, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष दयानंद कुलदीप, अध्यक्षता राजेश भाईडा ने की। जिसमें प्रदेश सचिव तानन ने कहा कि नीमकाथाना की सभी पंचायत समिति वार्ड व जिला परिषद वार्ड में बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस दौरान जिला सचिव एवं विधानसभा प्रभारी चंदगीराम झालरा, शहर अध्यक्ष शिवपाल भाटी, सत्यनारायण, महासचिव रोहतास खंडेलवाल, बनवारी लाल खंडेलवाल, रमेश कुमार, बनवारी लाल, सतपाल भारती, नंदा राम गुर्जर, मोती जाट, राजेंद्र प्रसाद, रामेश्वर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पंचायती चुनावों में बहुजन समाज पार्टी उतारेगी अपना उम्मीदवार
November 01, 20201 minute read
0