नीमकाथाना। गुर्जर आंदोलन को लेकर गुर्जर समाज के सैकड़ों युवाओं ने जीर की चौकी बाईपास पर टायर जलाकर रोड जाम कर विरोध जाहिर किया। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया। गुर्जर समाज के लोगों का कहना था कि कि जब तक सरकार मांंगे पूरी नहीं करती तब तक समाज का गुस्सा शांत नहीं होगा। इस बार समाज आर पार की लड़ाई लडेगा। जाम लगाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मांग की है कि राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी भर्तियों के बैग लोग को पूरा भरा जाए, पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाए, देवनारायण बोर्ड का चेयरमैन एवं सदस्य बनाकर देवनारायण योजना को लागू किया जाए, आंदोलन में शहीदों के परिजनों को नौकरी व मुआवजा दिया जाए, आंदोलन के दौरान समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं तथा एमबीसी कोटे से भर्ती हुए 1252 कर्मचारियों को नियमित किया जाए आदि मांगों के संदर्भ में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर व अखिल भारतीय महिला महिला गुर्जर महासभा सीकर की जिला अध्यक्ष मंजू गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में सीताराम गुर्जर भैरव कमेटी अध्यक्ष रायपुर, गुरुदयाल गुर्जर नाथू वाला, जयराम गुर्जर डाबला, रामस्वरूप हवलदार, एडवोकेट रामजीलाल, ओम प्रकाश सिराधना, कैलाश चंद, रामजी लाल गुर्जर, अध्यक्ष कनिष्क गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, मुकेश चनेजा, रोहिताश चेची, जिला सचिव कमेश गुर्जर, छात्रसंघ अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, खेमचंद महावा, शीशराम सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।
गुर्जर आंदोलन को लेकर जीर की चौकी पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने ज्ञापन सौंपा
November 03, 2020
0