नीमकाथाना। भारत की जनवादी नौजवान सभा नीमकाथाना तहसील संयोजक नरसिंहपुरी पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी में थ्री फेस बिजली की आपूर्ति को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। अधिशासी अभियंता राम सिंह यादव से फोन पर थ्री फेस बिजली को लेकर बात की। गोपाल सैनी ने बताया कि सब ग्रिड स्टेशन बिजली पावर हाउस गुहाला से ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी में ग्रामीण थ्री फेस बिजली पूरे 6 घंटे नहीं आने से किसान खेती में पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं ज्ञापन में बताया कि आस-पास के छापोली, मंडावरा, जहाज आदि सभी गांवो में बिजली पूरे 6 घंटे आती है और सरकार गांव में बार-बार थ्री फेस बिजली पूरे 6 घंटे देने के लिए कहते हैं और ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी में ग्रामीण थ्री फेस बिजली पांच साडे 5 घंटे ही आ रही है इसलिए ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी में भी थ्री फेस बिजली पूरे 6 घंटे दी जाए ताकि किसान समय पर पलाव/खेती में पानी की पूर्ति कर सकें ।
थ्री फेस बिजली को लेकर अधिशाषी अभियंता को दिया ज्ञापन
November 03, 2020
0