नीमकाथाना। सीडीपीओ संजय चेतानी ने ब्लाॅक के अनेक आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें क्षैत्र में मिली-जुली तस्वीर सामने आई। आंगनबाडी केन्द्र गणेश्वर-बी पर आशा सहयोगिनी सुनीता शर्मा दिनांक 02.11.2020 से बिना सूचना अनुपस्थित मिली। आंगनबाडी केन्द्र सेडूडा पर कार्यकर्ता कमलेश सैनी बिना सूचना अनुपस्थित मिली, वही आशा सहयोगिनी अनिता सैनी उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर करके घर चली गई बताया गया। आंगनबाडी गुवार पर सहायिका 03.11.2020 से बिना सूचना अनुपस्थित मिली, वही गणेश्वर सैक्टर का नई कोठी स्थित आंगनबाडी केन्द्र तथा नीमकाथाना शहर में वाल्मिकी बस्ती वार्ड न. 14 में स्थित केन्द्र बंद मिले। नीमकाथाना शहर में वार्ड न. 5 पथवारी के मौहल्ले में स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर सहायिका प्रेम देवी व सहयोगिनी ममता देवी अनुपस्थित मिली। सभी लापरवाह व अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर, नियमानुसार मानदेय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र भावरियों की ढाणी सुव्यवस्थित मिला, इस केन्द्र पर कार्यकर्ता सरोज देवी तथा सहायिका अंकिता मौके पर उपस्थित थी तथा आशा सहयोगिनी फिल्ड में गई हुई थी, इस केन्द्र पर न्यूट्री गार्डन का शानदार विकास हो रहा है। अब तक पालक दो बार हार्वेस्ट करके लाभार्थियों को वितरित किया जाना बताया गया, वही टमाटर, बैंगन, गोभी, लहसुन आदि लगना शुरु हो गया, केन्द्र के न्यूट्री गार्डन पर आज मटर भी लगाया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ ने औचक निरीक्षण किया, लापरवाह व अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किया
November 04, 20201 minute read
0