नीमकाथाना/मनीष टांक।
नीमकाथाना नगरपालिका टीम ने अल सुबह ही मुख्य बाजार से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू की। बाजार में लोहे के शट्टर लगे बक्सों पर कार्यवाही। करते हुए जब्ती की गई।
पालिका की कार्यवाही पर स्ट्रीट वेंडरों के लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा की पालिका ने नोटिस 15 दिवस पूर्व किसी को दिया किसी को नहीं दिया गया। वहीं इसी तरह से अन्य बक्से रखे हुए है वेंडर जॉन अध्यक्ष को किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया और नहीं उनकी दुकान पर कोई कार्यवाही की गई।
इस दौरान पालिका की कार्यवाही से बाजार में हड़कंप मच गया। पालिका के एस आई गोपाल सिंह, जमादार बसंत कुमार सहित पालिका का जाब्ते ने जेसीबी की सहायता से कपिल मंडी रामलीला मैदान, सुभाष मंडी अतिक्रमण हटाया।