नीमकाथाना। राजपूत आरक्षण मंच राजस्थान ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पंचायत चुनावों में भाजपा ने राजपूत बाहुल्य क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा। मंच के प्रदेश संगठन महामंत्री जयसिंह मंडोली ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीमकाथाना के शीर्ष नेतृत्व के निरन्तर अपेक्षा के शिकार, भाजपा के परम्परागत वोट बैंक राजपूत समाज ने इस बार पंचायत समिति चुनावों में बदलाव का निर्णय लिया और ऐसी सीटें जो राजपूत वोटों से प्रभावित होती है वहां भाजपा को भारी अंतर से गवानी पड़ी।यह भाजपा संगठन को सोचने के लिए मजबूर करेगा कि यदि राजपूत कांग्रेस को समर्थन करता है तो भाजपा के लिए भविष्य में नीमकाथाना का चुनाव जीतना दूर की कोड़ी साबित होगा। राजपूत वोटों से दस सीटें प्रभावित हुई है जिनमें मावंडा कलां, मावंडा खुर्द गोपालगढ़, मंडोली माकड़ी, महावा, गांवडी जगत सिंह नगर, गणेश्वर, बल्लभदासपुरा, खादरा, निमोद, भुदोली, भगेगा व प्रीतमपुरी में कांग्रेस उम्मीदवारों की विजय हुई थी यहां राजपूत समाज का वोट बैंक था।
पंचायत चुनावों में राजपूत बाहुल्य क्षेत्र में भाजपा को 10 सीट गवानी पड़ी- जयसिंह मंडोली
December 13, 2020
0