नीमकाथाना। पंचायत समिति एवं जिला परिषदों के चुनावी परिणाम सीकर की एस के कॉलेज में निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में घोषित किए गए जिसमें पंचायत समितियों के निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मार कर दोनों पार्टियों में प्रधान बनने का सपना के समीकरण को बिगाड़ दिया वही नीमकाथाना पंचायत समिति के 27 वार्ड शामिल है जिनमें वार्ड नंबर 1 से मंजू देवी भाजपा, व वार्ड नंबर 2 से किरण यादव कॉन्ग्रेस, 3 से कांग्रेस की ममता देवी, वार्ड 4 से कांग्रेस भूपेंद्र सिंह,वार्ड 5 में भाजपा के सुरेंद्र , वार्ड 6 में कांग्रेस की कौशल्या देवी एवं वार्ड 7 में कांग्रेस की गीता और आठ में कांग्रेस के बनवारी, वार्ड नंबर 9 में निर्दलीय कृष्ण कुमार, व 10 में बीजेपी की रजनी शर्मा , 11 में भाजपा के बाबूलाल मीणा एवं वार्ड 12 में भाजपा गीता देवी ,वार्ड नंबर 13 में भाजपा रविंद्र वर्मा 14 में कांग्रेस की सुमन देवी, व 15 में भाजपा की अनिता सैनी ,16 में कांग्रेस के अवतार , व 17 में भाजपा का कृष्ण कुमार वर्मा 18 में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी रेखा शर्मा ,19 में कांग्रेस की पूजा वर्मा व 20 में निर्दलीय मंजू देवी एवं वार्ड 21 में निर्दलीय अंजू देवी एवं वार्ड 22 में निर्दलीय चौथू राम, व वार्ड 23 में भाजपा के जयराम यादव एवं वार्ड 24 में भाजपा सुनीता, व 25 में निर्दलीय उम्मीदवार सजना देवी , 26 में निर्दलीय विद्या गुर्जर, व कांग्रेस की प्रभाती देवी , व 27 में कांग्रेस की महिला उम्मीदवार प्रभाती देवी ने जीत दर्ज कर विजय घोषित हुई
नीमकाथाना पंचायत समिति में भी रहेगी निर्दलीयों को चांदी
नीमकाथाना पंचायत समिति में कुल 27 पंचायत समिति सदस्य आते हैं ऐसे में वहां के चुनाव नतीजे भी स्पष्ट नहीं आने से वंहा भी निर्दलीय उम्मीदवारों को चांदी कूटने का मौका मिला है। कांग्रेस के 11 सदस्य चुनाव जीते हैं तो भाजपा के 10 सदस्य चुनाव जीते हैं वही 6 सदस्य निर्दलीय चुनाव जीतकर आए हैं। ऐसे में नीमकाथाना में भी निर्दलीयों ने दोनों पार्टियों का समीकरण बिगाड़ दिया है।
जिला परिषद चुनाव में भाजपा- कांग्रेस बराबर
वहीं दूसरी ओर नीमकाथाना और पाटन पंचायत समिति में कुल मिलाकर जिला परिषद उम्मीदवारों के 6 वार्ड निर्धारित थे जिनमें वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस की कोयली देवी और वार्ड नंबर 24 से भाजपा के सुमित कुमार एवं 26 से भाजपा के मंजू देवी और वार्ड नंबर 28 से भाजपा की किरण वर्मा ने जिला परिषद सदस्य चुनाव में जीत हासिल की है वही वार्ड नंबर 25 एवं 27 में नामांकन दाखिले के बाद में इन दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध घोषित किया गया था।