नीमकाथाना। शहर में स्थित अम्बेडकर छात्रावास में रविवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों ने अम्बेडकर बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे। 6 दिसम्बर 1956 को इस देश के लिए असहनीय दिन था जब संविधान निर्माता ने हमेशा हमेशा के लिए अपनी आँखें बंद कर ली। बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीमकाथाना नगर इकाई द्वारा भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर संघ कार्यालय नीमकाथाना समरसता दिवस बनाया। नगर मंत्री आशु कवर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड़ बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र सिंह शेखावत कि अध्यक्षता में बैठक संपादित हुई। नरेंद्र सिंह ने अम्बेडकर के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस मौके पर आरएलपी राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनीष चोधरी, राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य जुगल किशोर, मदनलाल वर्मा, आरएलपी पंचायत समिति प्रत्याशी मौजूद रहे।
डॉ भीमराव अंबेडकर के 64 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
December 06, 2020
0