पुलिस थाना पाटन परिसर से 5 मार्च 2020 को चोरी हुए दो ट्रेलरों के मामले में 9 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। 9 माह में पुलिस अपनी की चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
जानकारी के अनुसार 5 मार्च 2020 को हेड कांस्टेबल जगरूप सिंह ने पाटन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि पुलिस थाने परिसर में से दो ट्रेलरो को यूपी निवासी उपदेश यादव और महरौली दिल्ली निवासी सुंदर गुर्जर ने थाने परिसर से चोरी कर ले गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस खुद के थाने से हुई चोरी का खुलासा तक नहीं कर पाई है।