नीमकाथाना। इन दिनों पाटन वाटी क्षेत्र में खनिज संपदा से जुड़े वाहन ओवरलोड पत्थर भरकर हाईवे सड़कों से गुजरते हैं। ओवरलोड वाहनों से आए दिन क्षेत्र मे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है तथा पाटन क्षेत्र के लोगों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कई बार शिकायत भी कर चुके हैं उसके बावजूद भी प्रशासन धृष्टराष्ट्र की तरह आंख बंद कर बैठा हुआ है। रेला माइनिंग जॉन से लगभग एक हजार ओवरलोड वाहन प्रतिदिन निकलते हैं जिस कारण हसामपुर, बोपिया मोड, बोपिया के पास जाम लगा रहता है जिससे कोटपूतली से सीकर जाने वाले वाहनों को इस जाम मैं मजबूरन खड़ा होना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन जिसमें परिवहन विभाग, माइनिंग विभाग एवं पुलिस प्रशासन भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से इन वाहन मालिकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
क्षेत्र में धड़ल्ले से चलते हैं ओवरलोड वाहन, वाहन चालकों को प्रशासन का खौफ नहीं
December 06, 2020
0