पाटन के पास डंफर व ट्रोले में भिडंत, चालक एवं परिचालक बाल बाल बचें
December 13, 2020
0
नीमकाथाना। पाटन थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 37बी छाजा की नांगल के पास विगत रात्रि को डंफर व ट्राले में भिंड़त हो गई। दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत रात्रि को 37 बी स्टेट हाइवे पाटन से हसमापुर के छाजा की नांगल के पास हादसा हो गया। हादसे में चालक व परिचालक बाल बाल बच गए। वहीं डंफर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डंफर गावंडी से भरकर नाहरेडा की तरह क्रेशर जा रहा था। वहीं चालक के पैरों में मामूली चोंटे आई। सुबह पाटन पुलिस वाहनों को क्रेन कि सहायता से सड़क से हटवाकर थाने ले गई।