नीमकाथाना। पाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घासीपुरा के राजस्व ग्राम रैला में खान विभाग द्वारा 22 खाने अलॉट की गई है जिसमें वर्तमान में 20 खाने चल रही है, दो खाने किसी कारण से बंद पड़ी हुई है। खदान मालिकों द्वारा खनन के दौरान गहरे होल बनवा कर विस्फोटक सामग्री डालकर ब्लास्टिंग करते हैं ऐसे में रैला गांव एवं आसपास के गांव रोज धमाकों की दहशत में जी रहे हैं।पूर्व वार्ड पंच इंद्राज गुर्जर ने बताया कि रोज भारी मात्रा के धमाकों से खनन क्षेत्र के महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन परिसर में बना आंगनबाड़ी का भवन के बरामदे की पट्टी टूट चुकी है तथा भवन की दीवारों में दरारें आ गई है।वही बहादुर गुर्जर ने बताया कि मेरे खेत से महज 50 मीटर दूरी पर एम एल नंबर 387/10 के खदान मालिक द्वारा मात्र 361 वर्ग गज क्षेत्र में 50 डीप होल जिनकी गहराई 75 फुट से 80 फुट करवा कर उसके बाद उन डीप होलो में ब्लास्टिंग की सामग्री डालकर ब्लास्टिंग करने से मेरी उपजाऊ जमीन तो खराब हो ही रही है साथ में पशुधन भी खराब हो रहे हैं। तेज धमाकों के चलते खेत में बने हुए कुए का पानी भी दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है ऐसे में रोजी रोटी का संकट भी मंडराने लगा है। खनन क्षेत्र में पर्यावरण विभाग के नोर्मस भी पूरे नहीं किए जा रहे हैं तथा खनन क्षेत्र में खदान मालिकों की तरफ से एक भी हरा वृक्ष नहीं लगाया गया है जिसके चलते खनन क्षेत्र के आसपास रोज धूल धुआं उड़ती रहती है, ऐसे में लोगों के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।अधिकांश खान मालिकों के पास हैवी ब्लास्टर लाइसेंसी कर्मचारी भी नहीं है जिसके चलते खदान मालिक डीप हॉल बनाकर खनन कर रहे हैं।खनन क्षेत्र से प्रतिदिन300 से 400 ओवरलोड डंपर निकल रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है। ग्रामीणों ने पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन को शिकायत भेजकर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी, परंतु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आज रैला गांव के दर्जन भर लोगों ने ग्राम पंचायत घासीपुरा को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कृष्णा देवी, पायल देवी, नानूराम, सुरमा देवी, सरती देवी, हजारी, राम सिंह, लोकेश, सुनील चेची, रोशन लाल, राहुल, राम अवतार, मनोज देवी, भादर मल, धर्मपाल, पूर्ण, विक्रम, सहित दर्जन भर लोगों के हस्ताक्षर है।
रेला में भारी ब्लास्टिंग से होता है खनन, आमजन में दहशत
December 16, 2020
0