अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न, मुकेश कुमार शर्मा अध्यक्ष बने
December 17, 2020
0
नीमकाथाना। अभिभाषक संघ नीमकाथाना के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता रामावतार लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ के चुनाव कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सम्पन्न हुए है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार शर्मा 06 मतों से विजयी हुए है। वहीं बनवारीलाल जांगिड़ को 58 मत व राजेंद्र प्रसाद भाटिया को 54 मत मिले है एवं एक मत निरस्त हुआ। उपाध्यक्ष पद के लिए सचिन कुमार सैनी 116 मत, गंगाराम गुर्जर को 60 मत मिले वहीं एक मत निरस्त हुआ। महासचिव के लिए धर्मवीर यादव को 92 व देशराज शर्मा को 81 मत मिलें एवं 4 मत निरस्त हो गए। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए दिनेश कुमार कुमावत को 100 व ओमप्रकाश महला 76 एवं एक मत निरस्त हुआ। सभी निर्वाचित सदस्यों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।