नीमकाथाना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये गए संविधान सप्ताह दिवस का समापन समारोह मनाया गया। जिसमें वार्ड नं 19 में तालुका विधिक सेवा समिति नीमकाथाना के पी.एल.वी हरि सिंह जाखड़ ने वार्ड वाशियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस दौरान चंदन करोटवान, समाज सेवी अमित कालावत, पार्षद जयचंद डांगी, रमेश डांगी, रोहित वर्मा, कैलाश कुमावत, दीपक जाखड़ आदि लोग मौजूद रहे।
संविधान सप्ताह दिवस का समापन, संविधान की शपथ दिलाई
December 05, 20200 minute read
0