नीमकाथाना।कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत एक माह पहले में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति मामराज को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह पहले सिरोही निवासी आरोपी मामराज ने अपनी पत्नी निशा का गला दबाकर हत्या कर दी।आरोपी मामराज को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। मामले में मृत रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई वहीं मृतका की मां ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करने की बात कबूली। इसके साथ ही पूछताछ में बताया कि पत्नी के चरित्र पर संदेह था जिस पर उसने उसकी हत्या कर दी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
चरित्र पर संदेह होने पर की पत्नी की हत्या, कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया
December 23, 2020
1
nice
ReplyDelete