नीमकाथाना। नगर पालिका क्षेत्र में भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि पालिका की जमीनों पर भी दिनदहाड़े निर्माण किया जा रहा है विगत दिनों नगर पालिका को गोदावास रोड पर पालिका के खाली पड़े भूखंड पर अवैध निर्माण को लेकर सूचना दी गई थी लेकिन हल्का जमादार अतिक्रमण प्रभारी एवं पालिका के जिम्मेदारों के द्वारा नाम मात्र की खानापूर्ति कर दो- चार दिन के लिए निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया , आज शनिवार को सुबह ही भूखंड पर कब्जा करने वाले लोगों ने पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, गौरतलब है कि इसी खाली पड़े भूखंड के पास पूर्व में भी रात्रि में अवैध निर्माण करने पर उपखंड अधिकारी एवं पालिका प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य बंद करवाया था और अपनी संपत्ति पर पालिका का बोर्ड भी लगाया था, जिसको बाद में नगर पालिका ने लाखों रुपए में बिजली विभाग को अलाट कर दी जिसके बाद वहां बिजली विभाग ने अपना कब्जा ले लिया था और बिजली सप्लाई केंद्र बनाया हुआ है, उसी के पास एक भूखंड पालिका का और है जिस पर भू कारोबारियों की कई दिनों से नजर है, जिस पर 5-6 दिन पहले भी निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी गई थी जिस पर नगर पालिका प्रशासन ने हल्का जमादार को उक्त भूखंड पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंद किया था, लेकिन शनिवार को आधा दर्जन के करीब लोगों को लगा कर दोबारा निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता को पालिका भूखंड पर निर्माण कार्य की सूचना दी गई , अधिकारियों ने पालिका भूखंड पर हो रहे निर्माण कार्य को बंद करवाने की बात कही,
पालिका के बेशकीमती भूखंड पर हो रहा है अवैध निर्माण कार्य,सूचना के बाद भी पालिका प्रशासन नहीं कर रहा है कार्रवाई
December 26, 2020
0