नीमकाथाना। शिव सत्संग भवन में आज श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि योजना की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में माधवदास महाराज नृसिंहपुरी धाम को इस योजना की समिति के सरंक्षक मंडल का अध्यक्ष बनाया गया। माधवदास ने सम्पूर्ण समाज को एक जुट होकर इस कार्य मे लगने का आह्वान किया। बैठक में जिम्मेदारियों के निमित सरंक्षक मंडल में दौलत गोयल, ब्रजकिशोर शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, कौशल शर्मा, गिरधारी पंसारी, रघुवीर रायपुर को लिया गया है। योजना में खण्ड संयोजक नरेश जिंदल, सह संयोजक महेंद्र गोयल, वीरेंद्र को बनाया गया। प्रचार प्रमुख नरेंद्र सिंह शेखावत, सह प्रचार प्रमुख केदार जी केडिया व इंद्राज सैनी को बनाया गया। नगर संयोजक नरेंद्र चेतानी, सह संयोजक ज्योति संघी व पवन मित्तल को बनाया गया। कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश व जगदीश सारस्वत को बनाया गया। महिला संयोजक कविता सामोता व तारा बजाज को बनाया गया है। हिसाब प्रमुख अशोक सोमानी व सह प्रमुख सुमित अग्रवाल व महेश जी को बनाया गया है। राजस्थान में आगामी 15 जनवरी से समर्पण निधि योजना का प्रारंभ होगा यह 16 दिन चलेगी। इस योजना के तहत प्रत्येक घर तक पहुंचना व श्रीराम मंदिर निर्माण में सभी का सहयोग हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों की जिम्मेदारी संजय संघी, ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों की जिम्मेदारी प्रमोद बाजोर को सौंपी गई हैै। सोशियल मीडिया के लिए गुलशन व अंकित चंदुका को जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक में बसन्त, शंकर चेतानी, जितेंद्र सोमानी, विमल भारद्वाज, कमलेश, निखिल चेतानी सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया।
श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि योजना की बैठक सम्पन्न
December 27, 2020
0