नीमकाथाना। कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर संवैधानिक विचार मंच सहित कई संगठन के लोगों ने उपखंड कार्यालय पर नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी साधुराम जाट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि किसान विरोधी बिल तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये। इसके साथ ही किसानों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं, आंदोलन में शहीद हुए किसान परिवार को नोकरी व मुवावजा दिया जाये। संवैधानिक विचार मंच के गीगराज जोड़ली ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्द से जल्द मांगे पूरा करें नहीं तो राजस्थान का किसान भी दिल्ली के लिए कूच करेगा। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कृषि कानून को वापस लेने को लेकर संगठनों ने ज्ञापन सौंपा
December 03, 2020
0