पाटन में आंगनबाड़ी कार्मिकों की मीटिंग का आयोजन
December 10, 2020
0
नीमकाथाना।आंगनबाड़ी कार्मिकों की एक मीटिंग का आयोजन पाटन आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया, जिसमें सीडीपीओ संजय चेतानी ने स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान - 2020 के संदर्भ में बोलते हुए कहा कि 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर 2020 तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है। इस हेतु 29 नवम्बर तथा 06 दिसम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर का आयोजन भी किया गया था। इस दिन बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटवाने एवं संशोधन के आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। चेतानी ने बताया कि उपरोक्त विशेष शिविरों में यदि कोई व्यक्ति अपने समीप के मतदान केन्द्र पर नहीं जा सका तो वह 21 दिसम्बर तक बीएलओ अथवा आॅनलाइन आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत कर सकता है। उन्होनें उपस्थित सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि वह गृह भ्रमण के दौरान 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवक-युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर पोषण अभियान के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर अंशुल श्रीवास्तव व महिला पर्यवेक्षक विमला वर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किये।