नीमकाथाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई के तत्वाधान में कोविड-19 पर्यावरण जागरूकता फिट इंडिया के जन जागरण अभियान के तहत निकाली जा रही साइकिल रैली का ग्राम गुहाला डेहरा जोहड़ी में भव्य स्वागत किया गया। रैली को एक सभा के रूप में सोशल डिस्टेंस एवं कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता सीबीईओ सत्य प्रकाश टेलर ने की। इस दौरान हरफूल मीणा, अमरचंद, बद्री प्रसाद, सचिव दिलीप तिवारी आदि मौजूद रहे।
फिट इंडिया के तहत रैली निकाली, कोरोना को लेकर जागरूक किया
December 27, 2020
0