नीमकाथाना। कस्बे के खेतड़ी मोड़ स्थित जीवन रेखा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कार्यरत्त डॉ श्रवण कुमार मीना के द्वारा मरीज के प्रति लापरवाही एवम धमकी देने के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के जरिये राजस्थान मेडिकल काउंसलिंग में शिकायत दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष रामावतार यादव व संग़ठन सचिव सुभाष चंद सैनी एवम कालूराम के जरिये वादी बीरबल सिंह सैनी पुत्र श्रीमूलचंद सैनी काली पहाड़ी मावंडा नीमकाथाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई। संग़ठन सचिव सुभाष चंद ने बताया कि वादी बीरबल सिंह सैनी की माताजी दुर्गा देवी को पेट दर्द होने पर जीवन रेखा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया।जहां सोनोग्राफी रिपोर्ट में 34 एम एम की पथरी होना बताया तथा दूसरे रोज पुनः सोनोग्राफी करवाई जिसमें पथरी नही होना बतायां गया। ओर पहले दिन की सोनोग्राफी को गायब किया गया जबकि मरीज को फ्लूरल इंफेक्शन था फिर भी उसे दर्द निवारक इंजेक्शन देकर संकट में डाला गया तथा परिजनों के कहने पर धमकी देकर मामले को दबाने की कोशिश की गई।तथा इलाज के लिये जन आधार कार्ड न मांगकर नकद रुपये मांगे गए।इसलिये इनकी जांच करवाकर उचित न्याय दिलाने हेतु राजस्थान मेडिकल रूल्स1957की धारा36 से 41के भाग 5 के अनुसार शिकायत दर्ज की गई।
मरीज की सोनोग्राफी रिपोर्ट व उपचार गलत करने को लेकर चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज
December 27, 20201 minute read
0