नीमकाथाना। राजकीय सेठ नंद किशोर पटवारी महाविद्यालय में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेश के अनुपालन में आनंदम दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जॉय ऑफ गिविंग के तहत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हरीश कुमार के नेतृत्व में संकाय सदस्य एवं आनंदम स्वयंसेवकों ने बेसहारा, निर्धन व फुटपाथ पर रहने वाले गरीब परिवारों के लोगों को कंबल वितरण किए गए। जानकारी के मुताबिक प्राचार्य हरीश कुमार ने बताया कि आनंदम दिवस राज्य सरकार की मुहिम है जिसमें विधार्थियो के लिए विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।इसके तहत समस्त विद्यार्थियों को समाज उपयोगी, समाजसेवा के कार्य करने है। जिसमें आत्मसंतोष मिलता हो सबसे बड़ी बात ये है कि एक गरीब परिवारों के लोगों की मदद करें। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि महात्मा गांधी के विचारों को चरितार्थ करने हेतु इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया है जिससे युवा शक्ति को अधिकाधिक सामाजिक संस्कारित कार्यों में लगाया जा सके तथा युवा शक्ति का अधिकाधिक सकारात्मक उपयोग हो सके आनंदम कार्यक्रम के सह संयोजक प्रो. आरसी बेरवा ने आनंदम पाठ्यक्रम में अंतर्निहित मानवीय मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए पाठ्यक्रम के अंक विभाजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. एचआर धनेटिया ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो. आरसी यादव, आनंदम समिति सदस्य डॉ गोकुल चंद सैनी चंद्रप्रभा सहित सभी संकाय सदस्य, छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।
एसएनकेपी महाविद्यालय में आनंदम दिवस कार्यक्रम आयोजित, गरीब तबके के लोगों को कंबल वितरित किए
December 23, 2020
0