नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम पंचायत घासीपुरा में मीणा समाज के एक 2 साल के बच्चे के सर पर जब पगड़ी रस्म मे पगड़ी बांधी गई तो परिवार एवं रिश्तेदारों की आंखों से आंसू छलक गए। रवि प्रकाश मीणा पुत्र स्वर्गी श्यो प्रसाद मीणा ने बताया कि उनके छोटे भाई बलबीर प्रसाद की अचानक हार्ट अटैक आने से 29 अप्रैल को मौत हो गई थी परंतु उस दौरान कोविड-19 के चलते सभी संसाधन एवं राज्य एवं केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत हरिद्वार को भी लोक डाउन किया हुआ था जिस कारण हस्तियां विसर्जन नहीं हो सकी। अब लोग डाउन खुलने के बाद छोटे भाई की अस्थियां विसर्जन कर पगड़ी रसम की गई है। बलवीर के 2 साल का बेटा और 6 महीने की बेटी है ऐसे में समाज के दस्तूर के अनुसार आज बलवीर के बेटे दीपांशु के पगड़ी रसम के दौरान पगड़ी बांधी गई। इस दौरान उपस्थित परिजनों एवं रिश्तेदारों की आंखों से आशु छलक गए क्योंकि 2 साल के बच्चे को क्या पता की पगड़ी क्या है? उसे तो यह भी नहीं पता कि अब उसका पापा इस दुनिया में नहीं रहा है।
घासीपुरा में मीणा समाज के दो साल के बच्चे के बंधी पगड़ी, परिवार के आंखों में झलके आंसू
December 06, 2020
0