नीमकाथाना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित 66 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर का लाइव प्रसारण कार्यक्रम नीमकाथाना नगर इकाई में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति नरेश जिंदल , राजवीर जाखड़ एवं सुरेश कुमार गुर्जर रहे। नगर मंत्री आशु काँवर गुर्जर ने बताया कि मोनिका सैनी कार्यक्रम में प्रवास अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम एबीवीपी संगठन के गीत से आरंभ हुआ। अतिथियों ने विवेकानंद एवं सरस्वती देवी के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया। दोपहर 3 बजे नागपुर से उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण शुरू हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ एस सुब्बैया एवं राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने उद्घाटन सत्र में सम्बोधन दिया। नीमकाथाना नगर इकाई में आयोजित कार्यक्रम में मनीष शर्मा, महेश सुण्डा , अजय योगी, विक्रांत चौधरी, अंकित खर्रा, पवन भार्गव, रोहित वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।